Motivational Lines ( Poem) For IAS Candidates ~ ( Hindi medium )
" UPSC" बहुत कुछ मांगती है |
सपने सच करने की चाहत,
चाहत को हकीकत बनाने की जरुरत,
और कुछ कर दिखाने का जुनून मांगती है
ये "UPSC" है बहुत कुछ मांगती है |
हो देश को बदलने का सपना,
या हो हर व्यक्ती तक लाभ पहुंचाने की इच्छा,
ये तुम्हे हर दिन हराने में ही सुकून मांगती है
हार कर भी जो उठ खडा हो बार - बार,
ये उसी को सलाम करना जानती है
ये "UPSC" है दोस्तो, बहुत कुछ मांगती है |
दिन महिने सालों की तपश्चर्या,
अदम्य परिश्रम और त्याग की,
यह हर सीमाए लाँगती है
ये "UPSC" है बहुत कुछ मांगती है |
तुम कितना पढते हो,
पढ़ते भी हो या बस लायब्ररी में सडतें हो |
तुम्हारे हर दिन, हर पल का,
हिसाब है ये सब जानती है
ये "UPSC" है यारों, बहुत कुछ मांगती है |
वक्त की इज्जत, बेहिसाब मेहनत,
उगता सुरज, ढलती शाम, और फिर भी पढ रहे हम,
ये दिन और रात दोनों को एक ही मानती है
ये " UPSC" है दोस्तो, बहुत कुछ मांगती है |
▪️▪️▪️
Comments
Post a Comment
Thank you for giving us your best response !